भारत के बड़े बैंकों में शामिल आज बंधन बैंक के शेयर से जुड़ी कई हलचल दिख रही है और फल स्वरुप निवेशकों का रुझान इस शेयर के तरफ बड़ा है. कई दिग्गज निवेशक और गाइड ने इस बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह दी है.
Bandhan bank से जुड़ी सकारात्मक खबर.
बैंक को 2,614.03 करोड़ रुपये के राइट-ऑफ पोर्टफोलियो के लिए 369.20 करोड़ रुपये की बाध्यकारी बोलियां मिलीं। इसके तहत बंधन बैंक अपने खराब लोन को बेचकर धन अर्जित कर सकेगा और साथ ही साथ ही इसके पोर्टफोलियो मजबूत होंगे.
बंधन बैंक पूरी तरीके से म्युचुअल फंड मार्केट में उतरने के लिए तैयारी कर चुका है और यह एक बड़ा सीमेंट होगा जिससे बैंक के निवेशकों को बैंक के होने वाले भविष्य के लाभ से फायदा होगा.
आधे दाम पर आ चुका है शेयर.
बंधन बैंक के शेयर की बात करें तो इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 197.75 है जोकि हाल ही के दिनों में पहुंचा है. 28 मार्च 2018 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए बंधन बैंक के शेयर की कीमत ₹470 के आसपास थी और आज शेयर बाजार में इस बैंक के शेयर की कीमत महज ₹210 हैं.
आंकड़ों में देखा जाए तो 55.15% के गिरावट के साथ यह बैंक कारोबार कर रहा है.
एक्सपर्ट्स कहते हैं खरीद लिया जाए.
कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि बंधन बैंक के स्टॉक अब जल्द ही निवेशकों को मुनाफे की ओर ले जाएंगे और अगले 6 महीने के भीतर बैंक 230 और 250 का आंकड़ा छू सकता है. ET के रिपोर्ट में छपी हुई SR Plus मैं बताया गया है कि इस बैंक में निवेशकों के लिए 25% से ज्यादा अप साइड पोटेंशियल है. शेयर ख़ुद के रिसर्च से ख़रीदे, हमारे खबर को केवल अपने रिसर्च का हिस्सा बनाये.
Bandhan bank से जुड़े खबर यहाँ पढ़े: https://gulfhindi.com/?s=bandhan