कई ग्राहक बैंकिंग सेवाओं से रहते हैं असंतुष्ट
कई ऐसे ग्राहक हैं जो भारतीय बैंकों की सेवाओं से संतुष्ट नहीं होते हैं। जिन लोगों का बैंक अकाउंट होता है उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना कभी न कभी करना ही पड़ता है। लेकिन यह मामला जरा हटके है क्योंकि बैंक कर्मचारी ने परेशान होकर ग्राहक को धप्पड़ लगाने चल दी।
क्या हुआ था?
जानकारी के लिए बता दें कि अपनी कुछ परेशानियों को लेकर एक महिला ग्राहक बैंक में गई थी लेकिन बार बार पूछने के बावजूद भी उसे जवाब नहीं मिला। महिला ग्राहक ने तब अपना फोन ऑन कर दिया और अपने सवालों का जवाब मांगने लगी। उसने कहा कि बैंक मैनेजर ने भी उसकी कोई मदद नहीं की। वीडियो में महिला बार बार एक महिला बैंक अधिकारी से सवाल कर रही थी।
लेकिन महिला बैंक कर्मचारी कुछ भी जवाब नहीं दे रही थी। फिर महिला ग्राहक ने कहा कि अगर उसे अपने सवालों का जवाब नहीं मिलेगा तो वह वीडियो ऑनलाइन पोस्ट कर देगी। फिर एक व्यक्ति आया और उसने कहा कि बैंक में वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है।
तभी महिला कर्मचारी आकर उसे मारा और फोन नीचे गिर गया। और गंभीर लड़ाई शुरू हो गई। लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ महिला ग्राहक ने वीडियो बना लिया।
Kalesh B/w Bank Worker and Lady over Misbehavinghttps://t.co/JYqByaoVXS
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 7, 2022