खाता खुलवाते समय इन बातों का रखें ध्यान
खाता खुलवाते समय बैंक में अच्छी तरह डिटेल का सत्यापन न करना परेशानी का कारण बन सकता है। मोबाइल नंबर से लेकर नाम आदि सभी जानकारी सही होनी चाहिए। कई बार धोखे से खाता खुलवाने वाले अपराधी अपना नंबर डालकर गलत काम कर सकते हैं। बेगूसराय से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो चौकाने वाला है। यहां पर पवन कुमार नामक सीएसपी संचालक ने कई लोगों के साथ ठगी के आरोप में पकड़ा गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, अकाउंट खुलवाते समय उनमें केवल खाताधारक का ही नंबर डाला जाता है ताकि लेनदेन स्मार्ट सभी तरह के मैसेज उसपर भेजे जा सके। लेकिन बेगूसराय के बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी के 222 ऐसे खाते बरामद किए गए हैं जिनमें खाताधारक का नंबर न होकर सीएसपी संचालक पवन कुमार का नंबर था। इन खाते के एटीएम में भी इस का ही नंबर है।
क्यों किया ऐसा और कैसे करता था ठगी?
आरोपी ने पीड़ितों का खाता खुलवाकर उसमें अपना नंबर डाल दिया था। इन खातों में ठगी के पैसे आते थे। पवन उन पैसों में से 12 कमिशन लेता था। जब कोई खाताधारक विरोध करता तो वह पैसों से उसका मुंह बंद कर देता था। उसके पास 1100 एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं।
कैसे पता चला पवन के फर्जीवाड़े के बारे में?
बीमा के नाम पर बैंक मैनेजर घनश्याम से 2.80 करोड़ रूपये की ठगी की गई थी। उनकी शिकायत के बाद जांच शुरू हुई तो पवन के बारे में पता चला। इस मामले में जांच की जा रही है। वहीं खाताधारकों का कहना है कि खाता उनके नंबर पर था ही नहीं इसलिए फर्जीवाड़े का पता नहीं चला।