लोगों के साथ हो रहा है फ्रॉड
साईबर फ्रॉड के मामले इतने भयावह होते जा रहे हैं कि तमाम तरह की जागरूकता अभियान और चेतावनी के बावजूद भी तेजी से बढ़ रहे हैं। लोगों की मेहनत की कमाई की सुरक्षा के लिए जितने भी तकनीकी कदम उठाए जा रहे हैं वह साइबर अपराधियों के सामने कमजोर पड़ते जा रहे हैं। कभी SMS तो कभी कॉल तो कभी लिंक और कभी अन्य तरह के मैथड का इस्तेमाल कर लोगों के साथ ठगी की जानकारी सामने आ रही है।
क्या आपको भी मिला है ऐसा मैसेज
लोगों को एक तरह का मैसेज भेजा जा रहा है जिसे सच मान लेने के बाद उन्हें आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। मैसेज में लिखा है “Dear customer your HDFC account will be hold today please update your KYC immediately click here”. इस तरह का मैसेज देखने के बाद किसी भी सामान्य व्यक्ति का दिमाग घबरा जाएगा और वह अकाउंट बंद होने के नाम पर घबरा जाएंगे।
क्या सच्चाई है इस मैसेज की?
दरअसल, यह मैसेज गलत है और फ्रॉड है। खुद बैंक ने इस बात की जानकारी दी है कि बैंक कभी भी बैंकिंग डिटेल्स, OTP, ATM कार्ड, CVV, KYC आदि की डिटेल ग्राहक से कॉल या मैसेज पर नहीं मांगता। साथ ही अगर कोई कॉल या मैसेज करके किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहता है तो बिल्कुल ना करें।
सुरक्षा के लिए अपना UPI और मोबाइल का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें। आपके फोन में आया ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें।