जुलाई में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगले महीने यानी कि जुलाई में करीब 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं। इस हॉलिडे में दूसरे और चौथा शनिवार को शामिल किया गया है। इन छुट्टियों में रविवार भी शामिल है। इस दौरान केवल बैंक बंद रहेंगे बाकी ऑनलाइन और इंटरनेट बैंकिंग की सेवाएं चालू रहेंगी।
इसके अलावा ग्राहकों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह बैंक से जुड़े सारे काम पहले ही करवा लें। ऐसा ना होने पर उन्हें कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ेगा। अगर आपका बैंक का कोई भी काम पेंडिंग है तो उसे छुट्टी के पहले करवा लें।
किस किस दिन रहेगी छुट्टी?
2 July: रविवार
5 July: Guru Hargobind Ji के जन्मदिवस पर Srinagar, Jammu में बैंक बंद रहेंगे
6 July : Aizawl में MHIP Day के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे
8 July: Second Saturday
9 July: Sunday
11 July: Agartala में Ker Puja पर बैंक बंद रहेंगे
13 July: Banks will remain closed in Gangtok due to Bhanu Jayanti
16 July: Sunday
17 July: Banks will remain closed in Shillong due to U Tirot Sing Day
21 July: Gangtok में बैंक Drukpa Tshe-zi के कारण बंद रहेंगे
22 July: Fourth Saturday
23 July: Sunday
28 July: Jammu and Srinagar में बैंक Ashoora के कारण बंद रहेंगे
29 July: Banks will be closed in Agartala, Aizawl, Belapur, Bengaluru, Bhopal, Chennai, Hyderabad – Andhra Pradesh, Hyderabad – Telangana, Jaipur, Kanpur, Kolkata, Lucknow, Mumbai, Nagpur, New Delhi, Patna, Raipur, Ranchi, Shimla में बैंक Muharram (Tajiya) के कारण बंद रहेंगे
30 July: Sunday