रेलवे को हुआ 1 लाख रुपया का नुकसान
Vande Bharat ट्रेनों की शुरुवात के बाद से ही ऐसी कई असामान्य घटनाएं सामने आई हैं जो चौकाने वाली हैं। एक बार फिर से इसी तरह की घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Kasargod-Thiruvananthapuram Vande Bharat Express ट्रेन में एक व्यक्ति की गलत हरकत के कारण रेलवे को ₹100000 का नुकसान हुआ है। इस मामले के आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और जांच जारी है।
बताते चलें कि ट्रेन में एंट्री के बाद ही Mangalpady का मूल निवासी Charan नामक आरोपी ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया था। यह दरवाजा सेंसर पर काम करता है लेकिन आरोपी ने उस सेंसर पर अपना सेंसर रखकर बांध दिया था।
सेंसर पर टीशर्ट होने के कारण नहीं खुला दरवाजा
आरोपी ने सेंसर पर टीशर्ट रख दिया था जिसके कारण बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल रहा था। 261 किलोमीटर की यात्रा के बाद यात्री को बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया।
इस कारण रेलवे को करीब ₹100000 की क्षति हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी के पास टिकट नहीं था इसलिए उसने खुद को बाथरूम में छिपा लिया था। आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।