बैंकों में रहेगी 12 दिनों की छुट्टी
भारत में त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में छुट्टियां भी शुरू होने वाली हैं। Reserve Bank of India के द्वारा आने वाले महीने में बैंकों में 12 दिनों की छुट्टी रहने वाली है। बैंकों में छुट्टियां होने वाली है ऐसी स्थिति में अगर आप बैंक का कोई भी काम करना चाहते हैं तो उसे तुरंत ही करवा लें।
वहीं रविवार और शनिवार की छुट्टी को जोड़ने के बाद अगले महीने बैंकों में 16 दिन की छुट्टी रहने वाली है। इस दौरान देश के अलग-अलग शहरों में बैंक ब्रांच बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी।
कब से कब तक रहेगी छुट्टी?
September 6 – Sri Krishna Janmashtami के मौके पर Orissa, Tamil Nadu, Andhra Pradesh, Bihar में बैंक बंद रहेंगे।
September 7 – Janmashtami (Shravan Vad-8)/Sri Krishna Ashtami के मौके पर बैंक Gujarat, Madhya Pradesh, Chandigarh, Sikkim, Rajasthan, Jammu, Bihar, Chhattisgarh and Jharkhand, Meghalaya, Himachal Pradesh, और Srinagar में बंद रहेंगे।
September 8 – G-20 Summit के के मौके पर दिल्ली में बैंक बंद रहेंगे।
September 18 – Varasiddhi Vinayaka Vrata/Vinayaka Chathurthi के मौके पर Karnataka और Telangana में बैंक बंद रहेंगे।
September 19 – Ganesh Chaturthi/Samvatsari (Chaturthi Paksha) के मौके पर Gujarat, Maharashtra, Orissa, Tamil Nadu, और Goa में बैंक बंद रहेंगे।
September 20 – Ganesh Chaturthi (2nd day)/Nuakhai के मौके पर Orissa और Goa में बैंक बंद रहेंगे। September 22 – Sree Narayana Guru Samadhi Day के मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे।
September 27 – Milad-i-Sherif के मौके पर केरल और जम्मू में बैंक में छुट्टी रहेगी।
September 28 – Eid-E-Milad/Eid-e-Meeladunnabi के मौके पर Gujarat, Mizoram, Maharashtra, Karnataka, Tamil Nadu, Uttarakhand, Telangana, Manipur, Uttara Pradesh, New Delhi, Chhattisgarh और Jharkhand में बैंक बंद रहेंगे। September 29 को Sikkim, और Jammu and Srinagar में बैंक बंद रहेंगे।