Bank Holidays की घोषणा की गई
भारत में इस महीने के लिए Bank Holidays की घोषणा कर दी गई है। मार्च के महीने के लिए बैंकों में छुट्टी की घोषणा की गई है। बताया गया है कि मार्च में बैंकों में करीब 14 दिन की छुट्टी रहने वाली है ऐसे में अगर आप बैंक में किसी तरह काम करना चाहते हैं तो इस लिस्ट के बारे में जानना जरूरी है। Reserve Bank of India (RBI) के द्वारा यह लिस्ट जारी कर दी गई है। दूसरे और चौथे शनिवार के साथ सभी रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
March 1: Chapchar Kut (Mizoram)
March 8: Mahashivratri
March 29: Good Friday
March 22: Bihar Diwas (Bihar)
March 26: Yaosang दूसरा दिन/Holi (Odisha, Manipur, Bihar)
March 27: Holi (Bihar)
ऑनलाईन बैंकिंग सेवाएं रहेंगी उपलब्ध
ग्राहक को इस बात का ख्याल रखना होगा कि इस दौरान केवल बैंक ब्रांच ही बंद रहेंगे और बाकी ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक आसानी से पैसों का लेनदेन कर सकेंगे और ट्रांजैक्शन पर किसी तरह की पाबंदी नहीं होगी।