Gulf Traffic Week को लेकर जारी किया गया अलर्ट
KUWAIT में Brigadier General Nawaf Al-Hayyan के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Gulf Traffic Week का मेन मकसद किसी वाहन चालक के खिलाफ ट्रैफिक उल्लंघन जारी करना नहीं बल्कि लोगों को यातायात सुरक्षा के बारे में जानकारी देना है। उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी है कि “Driving Without a Phone” के स्लोगन के तहत वाहन चालकों को जागरूक किया जायेगा।
जब्त किए गए वाहनों को छुड़ाया जा सकता है
बताते चलें कि अधिकारी ने यह कहा है कि अगर किसी वाहन चालक का वाहन जब्त कर लिया गया है तो उसे जुर्माना चुकाने के बाद वापस ले सकते हैं। “Rasid” application के जरिए किसी भी वाहन चालक को यह डिटेल दी जाती है कि उन्होंने किस तरह का यातायात उल्लंघन किया है।
बताया गया है कि अगर कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो General Traffic Department, the Public Authority for the Disabled Affairs (PADA), और सभी स्टेट संस्थानों में लिंक रहने के कारण वाहन चालक का ड्राइवर लाइसेंस रद्द कर दिया जाता है। यह बताया गया है कि अगर किसी प्रवासी का प्रोफेशन बेस्ड ड्राइवर लाइसेंस है तो प्रोफेशन चेंज होने के बाद ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल कर दिया जाएगा और नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दुबारा आवेदन करना होगा।