बैंकों में 3 दिन की मिलेगी छुट्टी
इस सप्ताह मार्च में होली के अवसर पर बैंकों में 3 दिन की छुट्टी रहेगी। Reserve Bank of India (RBI) calendar की तरफ से यह बात स्पष्ट हो चुकी है ऐसे में अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम कराना चाहते हैं तो आराम से पहले ही करा लें वरना बाद में मुश्किल होगी। आइए बैंक हॉलिडे की डिटेल जानते हैं।
7, 8 और 9 तारीख को मिलेगी छुट्टी
7 मार्च मंगलवार यानी कि कल होलिका दहन के अवसर पर Maharashtra, Assam, Rajasthan, Srinagar, Goa, Uttarakhand, Uttar Pradesh, Jammu, Srinagar, Telangana और Jharkhand में बैंकों में छुट्टी रहेगी।
8 मार्च यानी कि बुधवार को Tripura, Gujarat, Mizoram, Madhya Pradesh, Orissa, Chandigarh, Uttarakhand, Sikkim, Rajasthan, Jammu, Uttar Pradesh, Bengal, Uttar Pradesh, New Delhi, Bihar, Chhattisgarh, Meghalaya और Himachal Pradesh में छुट्टी रहेगी। 9 मार्च गुरुवार को बिहार में होली के अवसर पर छुट्टी रहेगी।
इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई आवश्यक काम करना है जिसे टाला नहीं जा सकता तो पहले ही करा लें वरना 3 दिन बैंक बंद होने के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।