यह बैंक दे रहा है अधिक ब्याज दर
RBI के द्वारा रेपो रेट में 25 basis points की बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में वृद्धि की है। नॉन सीनियर सिटीजन के मुकाबले सीनियर सिटीजन को अधिक इंटरेस्ट रेट का लाभ दिया जा रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर Punjab & Sind Bank के द्वारा नॉन सीनियर सिटीजन को 8% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 8.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर
सरकारी बैंकों के द्वारा नॉन सीनियर सिटीजन के द्वारा 7% से लेकर 8% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50% से लेकर 8.50% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
पब्लिक सेक्टर बैंकों के साथ स्मॉल फाइनेंस बैंक भी ग्राहकों को बेहतर ब्याज दर लाभ देने में पीछे नहीं हैं। Utkarsh Small Finance Bank (SFB) नॉन सीनियर सिटीजन को 700 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 8.25% ब्याज और सीनियर सिटीजन को 9.00% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। वहीं Unity Small Finance Bank 1001 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 9.00% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 9.50% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। सिनियर सिटीजन को 181-201 दिन के टेन्योर पर 8.75% और 501 दिन के टेन्योर पर 9.25% ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
निवेश करने से पहले सभी पहलुओं पर करें विचार
दरअसल, Small Finance Bank में आकर्षक ब्याज दर जरूर दिए जाते हैं लेकिन इसमें क्रेडिट और लिक्विडिटी रिस्क शामिल होते हैं। यही कारण है कि सीनियर सिटीजन समेत नॉन सीनियर सिटीजन को इन बातों का विचार कर ही निवेश करना चाहिए।