बैंक ने रिटेल टर्म डिपॉजिट पर बढ़ाई ब्याज दरें
पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक Bank of Baroda ने अपने retail term deposit पर ब्याज दरों की घोषणा की है। यह 2 करोड़ से कम रुपए पर आज यानी कि December 26, 2022 से लागू होगा। स्पेशल स्कीम Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme पर भी ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। 399 दिन वाला यह प्लान 7.80% p.a का ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बढ़ाई गई ब्याज दरें
वहीं FD रेट्स की बात करें तो बैंक 211 और 270 दिनों और 271 दिनों और उससे अधिक और 1 वर्ष से कम की जमा राशि पर 5.75% की ब्याज दर, 1 वर्ष, 1 वर्ष से 400 दिन से अधिक, 400 दिन से 2 वर्ष और 2 वर्ष से 3 वर्ष तक की FD पर 6.75% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बैंक 3 साल से अधिक और यूपी साल तक की अवधि में मैच्योर होने वाली FD पर 6.25% ब्याज दर और बड़ौदा तिरंगा जमा योजना के तहत ग्राहकों को 444-दिन और 555 दिन जमा पर 6.75% प्रति वर्ष की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
सीनियर सिटीजन को मिल रहा है अधिक फायदा
वहीं सीनियर सिटीजन को 3 से लेकर 5 साल के Retail Term Deposits पर 65 bps एक्स्ट्रा मिल रहा है। 5 साल से लेकर 10 साल के जमा पर सीनियर सिटीजन को 100 bps एक्स्ट्रा का लाभ मिलेगा।