Oppo A58

OPPO A58 : अगर आप नया फोन लेने की सोच रहे हैं तो OPPO का OPPO A58 सही साबित हो सकता है। इसके लॉन्च के पहले ही कई तरह के डिटेल लीक हो चुके थे। इस फोन में 6.56-inch LCD panel, 8MP front camera के लिए V-shaped notch, 8GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज है।

Oppo A58

क्या होगी OPPO A58 की खासियत?

कहा गया है कि इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-inch LCD panel, MediaTek Dimensity 700 SoC, 8GB LPDDR4x RAM और 256GB UFS 2.2 storage, 50MP Samsung primary sensor वाला यूनिट कैमरा, 2-megapixel (f/2.4) camera, फ्रंट में 8MP कैमरा हो सकता है।

वहीं बैटरी की बात करें तो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh battery, inbuilt storage के लिए 256GB है। 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ full-HD+ display हो सकता है। 163.80 x 75.04 x 7.99mm (height x width x thickness) और वजन 188.00 ग्राम है।

आसानी से खरीद सकते हैं यह फोन

वहीं यह फोन Breeze Purple, Star Black, या Tranquil Sea Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। फोन में 720×1612 pixels (HD+) रेजोल्यूशन उपलब्ध है। फोन के सेंसर की बात करें तो accelerometer, ambient light sensor, proximity sensor, और fingerprint sensor उपलब्ध है।

 

 

 

 

 

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment