देश की सबसे बड़ी बैंकों की गिनती में आने वाली Bank Of Baroda ने 14 नवंबर से अपनी खुदरा सावधि जमा ब्याज दरों में अधिकतम 100 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है.
BOB ने थोक बचत जमा पर दरों में बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन और जनरल केटेगरी के लोगों के लिए 2 करोड़ से कम के फिक्स्ड डिपोजिट रेट में भी बढ़ोतरी की गयी है. केवल यही नहीं Bank Of Baroda के तिरंगा डिपोजिट और टैक्स सेविंग स्कीम्स में भी कई तरह के संसोधन किये गए हैं.
Bank Of Baroda सेविंग्स डिपोजिट में हुए ये बदलाव
14 नवंबर 2022 से बैंक ऑफ़ बरोदा ने 1 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के बल्क डिपोजिट पर 2.75 प्रतिशत इंटरेस्ट, वहीं 50 करोड़ रुपये से लेकर 200 करोड़ रुपये के सेविंग्स डिपोजिट पर 3 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट देने की बात कही है. बता दें अगर सेविंग्स डिपोजिट की रकम 200 करोड़ से लेकर 500 करोड़ रुपये तक हो 3.05 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट और 500 करोड़ से लेकर 1,000 करोड़ रुपये पर 3.35 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ इंटरेस्ट दिया जाएगा.
जनरल केटेगरी के लिए 2 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपोजिट में हुए बदलाव
Bank Of Baroda ने 14 नवंबर से जनरल केटेगरी के लिए 1 से 2 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.10 प्रतिशत रिटर्न, 3 साल से लेकर 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.10 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा. बता दें जनरल केटेगरी के लिए यह रेट ऑफ रिटर्न सबसे ज्यादा है. बैंक ऑफ बरोदा जनरल केटेगरी के लिए 2 साल से लेकर 3 साल के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.25 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट दिया जा रहा है.271 दिनों से लेकर 1 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.50 प्रतिशत रेट ऑफ इंटरेस्ट, 181 दिनों से लेकर 270 दिनों तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 5.25 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ इंटरेस्ट, 46 दिनों से लेकर 180 दिनों के लिए 4.50 प्रतिशत के हिसाब से और 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के लिए 3 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ इंटेरेस्ट दिया जाएगा.
सीनियर सिटीजन के लिए 2 करोड़ से कम फिक्स्ड डिपोजिट पर हुए बदलाव
सीनियर सिटिजंस के लिए बैंक ऑफ बरोदा के तरफ से दिए जा रहे इंटरेस्ट रेट्स काफी हाई रखे गए हैं. सीनियर सिटिजंस के लिए 5 साल से लेकर 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.90 प्रतिशत रेट ऑफ रिटर्न, 2 से 5 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.75 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ रिटर्न, 1 से 2 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.60 प्रतिशत रेट ऑफ रिटर्न और 10 साल से ज्यादा लम्बे समय तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6.60 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ रिटर्न दिया जा रहा है. केवल यही नहीं शार्ट टर्म फिक्स्ड डिपोजिट की अगर बात करें तो 271 दिनों से लेकर 1 साल तक के फिक्स्ड डिपोजिट पर 6 प्रतिशत, 181 दिनों से लेकर 270 दिनों तक के लिए 5.75 प्रतिशत, 46 दिनों से लेकर 180 दिनों तक के लिए 5 प्रतिशत और 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के फिक्स्ड डिपोजिट पर 3.50 प्रतिशत के हिसाब से रेट ऑफ रिटर्न दिए जाएंगे.
For Baroda Advantage Fixed Deposit (Domestic including NRO, NRE (TD) Accounts (Non-Callable) ROI in % (Minimum Single Deposit ₹15.01 Lac & below ₹2 Crores) [Fresh & Renewal]: (w.e.f. 14.11.2022)
Tenors | General/NRE/NRO | Senior Citizen |
---|---|---|
1 year | 6.35 | 6.85* |
Above 1 Years to 400 days | 6.35 | 6.85* |
Above 400 days and upto 2 Years | 6.35 | 6.85* |
Above 2 Years and upto 3 Years | 6.50 | 7.00* |
Above 3 Years and upto 5 Years | 6.35 | 7.00# |
Above 5 Years and upto 10 Years | 6.35 | 7.15** |
444 Days (Baroda Tiranga Deposit Scheme) | 6.35 | 6.85* |
555 Days (Baroda Tiranga Deposit Scheme) | 6.35 | 6.85* |
399 Days (Baroda Tiranga Plus Deposit Scheme) | 7.00 | 7.50* |