बैंक ने फिक्स डिपॉजिट के ब्याज दरों में किया बदलाव
बैंक समय समय पर अपने फिक्स डिपोजिट के ब्याज दरों में बदलाव करते हैं। एक बार फिर से इसी तरह से Bank of Baroda ने fixed deposit (FD) rates में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 50 basis points (bps) से बैंक के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बताते चलें कि नई ब्याज दरें 9 अक्टूबर, 2023 से लागू हो जायेंगी।
Ravindra Singh Negi, Chief General Manager – Retail Liabilities & NRI Business, Bank of Baroda ने इस बात की जानकारी दी है कि 2 से 3 साल के टेन्योर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है। सीनियर सिटीजन को अब 7.90% p.a तक के ब्याज दरों का लाभ मिलेगा।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बैंक इस टेन्योर पर जनरल सिटीजन को 7.40% p.a. ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.90% p.a. के ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक Tiranga Plus Deposit Scheme में ग्राहकों को 399 दिनों के लिए 7.80% p.a. ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं Yes Bank, और HDFC Bank ने 2 करोड़ से कम रुपए के फिक्स डिपॉजिट पर चुनिंदा टेन्योर पर ब्याज दरों में कटौती की है।