Bank of India ने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव
Bank of India ने फिक्स डिपाजिट की ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा की है। चुनिंदा टेन्योर पर बैंक ग्राहकों को बदले हुए ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार बैंक ने अपने चुनिंदा टेन्योर के फिक्स्ड डिपॉजिट में बदलाव किया है। बैंक ऑफ 7 दिन से लेकर 10 साल के तौर पर ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
बैंक सबसे अधिक ब्याज दर 400 डेज के टेन्योर पर दे रहा है।
कितना मिल रहा है ब्याज दर?
बताते चलें कि बैंक ने 1 साल के तौर पर ब्याज दरों को 100bps से घटा दिया है। अब ग्राहकों को 1 साल के tenure पर 7 के बजाय 6 फ़ीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा। बैंक 7 दिन से लेकर 45 दिन के तौर पर ग्राहकों को 3 फ़ीसदी का ब्याज दर दे रहा है। बस 180 दिन से लेकर 269 दिन के डिपॉजिट पर ग्राहकों को 5 फ़ीसदी का ब्याज दर दे रहा है।
बैंक अपने नए 400 दिन के टेन्योर पर ग्राहकों को 7.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ दे रहा है। Fixed deposit में निवेश ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित विकल्प माना जाता है। ग्राहक भी मार्केट के उतार-चढ़ाव से बचने के लिए फिक्स डिपाजिट का चुनाव करते हैं।