RBI ने रेपो रेट में की है बढ़ोतरी
RBI ने हाल ही में अपने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है जिसके बाद बैंक सेविंग अकाउंट, फिक्स डिपॉजिट और RD के ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। SBI, HDFC ICICI, Axis बैंक समेत स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने भी अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंकों के द्वारा अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल FD की सुविधा भी दी जा रही है जिसमें उन्हें अधिकतम ब्याज दरों का लाभ दिया जा रहा है। आइए सभी स्पेशल फिक्स डिपॉजिट के बारे में जानते हैं।
बैंकों के द्वारा दिया जा रहा है स्पेशल फिक्स डिपॉजिट
SBI ने अपने ग्राहकों के लिए 400 दिन के टेन्योर पर Amrit Kalash नामक फिक्स डिपॉजिट की शुरुवात 15 फरवरी 2023 को की है। इसमें सीनियर सिटीजन को 7.60% ब्याज दर और नॉन सीनियर सिटीजन को 7.10% ब्याज दर का लाभ दे रहा है। ध्यान रहे कि यह स्पेशल फिक्स डिपॉजिट 31 मार्च, 2023 तक ही एक्टिव रहेगा।
Punjab & Sind Bank अपने ग्राहकों के लिए 4 तरह के बेहतर और स्पेशल फिक्स डिपॉजिट लॉन्च किया गया था जो कि 31 मार्च तक लागू होगा। बैंक 300 दिन के टेन्योर पर आम जनता को 7.50% p.a और सीनियर सिटीजन को 8.00% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। 601 Days scheme पर नॉन सीनियर सिटीजन को 7% ब्याज दर, सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.85% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है। 222 दिन के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन 8.25% ब्याज दर और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.60% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है।
Indian Bank ने “Ind Shakti 555 Days” नामक स्पेशल फिक्स डिपॉजिट शुरू किया था जो नॉन सीनियर सिटीजन और सीनियर सिटीजन के लिए लागू होगा। इसे December 19, 2022 को लॉन्च किया गया था। 5 हज़ार से लेकर 2 करोड़ के रकम पर 555 के टेन्योर पर नॉन सीनियर सिटीजन 7% ब्याज दर और सीनियर सिटीजन को 7.50% ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है जो कि 31 मार्च 2023 तक लागू होगा।
HDFC Bank अपने ग्राहकों के लिए “Senior Citizen Care FD,” नामक स्पेशल डिपॉजिट May 18, 2020 को लॉन्च किया था। इसकी भी आखिरी तारीख 31 मार्च 2023 है। बैंक सीनियर सिटीजन को 7.75% ब्याज दर दे रहा है।
बैंक “IDBI Naman Senior Citizen Deposit,” के स्पेशल डिपॉजिट को April 20, 2022 लॉन्च किया गया था। इसमें 1 साल से लेकर 10 साल के टेन्योर पर ग्राहकों को बेहतर लाभ मिल रहा है जो कि 31 मार्च 2023 तक लागू होगा।