पारंपरिक हिंदू स्टोन टेंपल को जल्द ही आम जनता के लिए खोला जायेगा
संयुक्त अरब अमीरात में बने पारंपरिक हिंदू स्टोन टेंपल को जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जायेगा। यह मिडिल ईस्ट का पहला पारंपरिक हिंदू स्टोन टेंपल होगा। BAPS Hindu Mandir के उच्च प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है। ऐसा कहा गया है कि इस मंदिर की वजह से भारत का आर्ट, वैल्यू और संस्कृति यूएई तक पहुंची है।
भव्य है यह मंदिर
BAPS Hindu Mandir को Abu Mureikhah में 27-acre land पर बनाया गया है। इस मंदिर का रिटर्न 14 फरवरी 2024 को किया जाए गा। 14 फरवरी को Pujya Mahant Swami Maharaj के द्वारा एक वैदिक सेरेमनी के साथ इस भव्य मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा।
इसके बाद 15 फरवरी से पब्लिक डेडिकेशन सभा की मदद से सभी भारतीयों कम्युनिटी मेंबर स्वामी महाराज की मौजूदगी में इसमें शामिल हो पाएंगे। कहा गया है कि इस सभा में शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
इसके बाद 15 फरवरी से पब्लिक डेडिकेशन सभा की मदद से सभी भारतीयों कम्युनिटी मेंबर स्वामी महाराज की मौजूदगी में इसमें शामिल हो पाएंगे। कहा गया है कि इस सभा में शामिल होने के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
जनरल पब्लिक के लिए जल्द ही खोला जाएगा यह मंदिर
यहां मंदिर जनरल पब्लिक के लिए 18 फरवरी 2020 से शुरू कर दिया जाएगा। इससे पहले सेरेमनी में केवल वही लोग शामिल हो पाएंगे जो पहले से पंजीकृत हैं या फिर जिन्हें इनवाइट किया गया है।