मौसम को लेकर जारी किया गया अलर्ट
संयुक्त अरब अमीरात में इस सुबह मौसम को लेकर रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस सुबह दुबई और अबू धाबी के कई इलाकों में फॉग के अलर्ट की घोषणा की गई है। गुरुवार को National Centre of Meteorology (NCM) के द्वारा मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
फॉग होने के कारण वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में वाहन चालकों से अपील की गई है कि वह सभी तरह के यातायात नियमों का पालन करें और अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश को भी मानें।
सुबह में फॉग का अलर्ट जारी किया गया था
रिपोर्ट के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात में आज सुबह-सुबह फॉग अलर्ट जारी किया गया था। Al Maktoum International Airport, Expo City, और Al Minhad इलाके में फॉग सुबह 6.16am में फॉग देखी गई है। वहीं अबू धाबी में Seih Shuaib, Al Ajban. Arjan, Sweihan, Al Faya Bridge – Al Wathba road, और Razeen इलाकों में कुहासा छाया हुआ था। दिन में मध्यम हवाएं बह सकती हैं।