कोल इंडिया के शेयरों में मंगलवार, 23 दिसंबर को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। सरकारी क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी के शेयर इंट्रा-डे ट्रेडिंग के दौरान लगभग 4 फीसदी तक चढ़ गए। यह लगातार पांचवां सत्र है जब कोल इंडिया के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है। बाजार में आए इस उछाल के पीछे की मुख्य वजह कंपनी की सब्सिडियरी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ से जुड़ी सकारात्मक खबरें हैं, जिससे निवेशकों का उत्साह काफी बढ़ गया है।
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की लिस्टिंग से बाजार में उत्साह, अगले दो हफ्तों में आईपीओ आने की प्रबल संभावना
कोल इंडिया की आर्म भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बाजार की मौजूदा गतिविधियों को देखते हुए माना जा रहा है कि अगले दो हफ्तों के भीतर यह इश्यू शेयर बाजार में दस्तक दे सकता है। बीसीसीएल, जो कि महारत्न कंपनी कोल इंडिया के अधीन एक पब्लिक सेक्टर सब्सिडियरी है, की प्रस्तावित लिस्टिंग को सरकार द्वारा सरकारी उपक्रमों (PSUs) से वैल्यू अनलॉक करने और पूंजी बाजार के जरिए विस्तार करने की दिशा में एक बेहद महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
अपने रिकॉर्ड हाई के बेहद करीब पहुंचा शेयर, निवेशकों की भारी खरीदारी से कीमतों में आया जोरदार उछाल
मंगलवार को कारोबारी सत्र के दौरान खरीदारी के जोर से कोल इंडिया का शेयर 3.6 फीसदी चढ़कर 400.60 रुपये के अपने दिन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। मौजूदा समय में यह शेयर अपने शिखर के काफी करीब ट्रेड कर रहा है। गौरतलब है कि मई 2025 में इस शेयर ने 417.25 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे यह अब महज 4 फीसदी दूर है। लगातार पांच दिनों की तेजी और सब्सिडियरी कंपनी की लिस्टिंग की खबर ने इस पीएसयू स्टॉक में नई जान फूंक दी है।




