प्लेट की रोटी हो रही है और महंगी
अगर आप महंगाई कम होने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। खबर के मुताबिक अब आपके रोटी और पराठे और महंगे होने वाले हैं। रोटी बनाने में केवल आंटे और पानी का इस्तेमाल जबकि परांठे बनाने में आंटा, पानी, तेल और सब्जी का इस्तेमाल होता है। इसलिए दोनों पर टैक्स समान ना होकर अलग-अलग लगाए गए हैं जिसके बीच जमीन आसमान का अंतर है। दोनों को समान समझने वालों के लिए यह खबर काफी बुरी है।
बात क्या है?
मिली जानकारी के अनुसार अब रोटी के मुकाबले परांठा खाना महंगा होगा। गुजरात अपीलेट अथॉरिटी ऑफ एडवांस रूलिंग यानि जीएएआर ने परांठों को लेकर जो बयान दिया है उससे सभी लोगों में नाराजगी है।
अगर आप परांठों शौकीन हैं तो अगली बार होटल जाए तो उसके लिए अधिक कीमत देने के लिए तैयार रहें। कहा गया है कि परांठे, रोटी से अलग हैं, इन्हें एक ही कैटगरी में नहीं रखा जा सकता है। रोटी पर पांच फीसदी जीएसटी लगता है जबकि पराठे पर 18 फीसदी जीएसटी लगेगा।
कम्पनी ने कहा एक जैसा लगना चाहिए टैक्स
बताते चलें कि अहमदाबाद की कंपनी वाडीलाल इंडस्ट्रीज (Vadilal Industries) ने अपील की थी कि रोटी और पराठे में ज्यादा अंतर नहीं है इसलिए दोनों पर 5 फीसदी का ही जीएसटी लगना चाहिए।लेकिन कंपनी की दलील को खारिज कर दिया गया है और कहा गया है कि पराठे पर 18 फीसदी ही जीएसटी लगेगा।