बीच हवा में अचानक विमान के सामने आ गया ड्रोन
बेंगलुरु में एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से बच गया। मिली जानकारी के अनुसार दो विमान के बीच अचानक से ड्रोन आ गया था जिसके कारण बीच हवा में उड़ रहे फ्लाइट के पायलट ने तुरंत इसकी जानकारी दी। जैसे ही ड्रोन दोनों फ्लाइट के बीच में आया तुरंत इस बात की जानकारी पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को दिया।
बताते चलें कि यह घटना बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुआ है। यह बताया गया कि विमान के उड़ान भरते समय ही एक संदिग्ध ड्रोन को एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र में देखा गया था। ऐसा बताया गया कि इस ड्रोन पर सैफ्रॉन और केसरिया रंग था।
प्रतिबंधित क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी भी वस्तु के प्रवेश की नहीं है अनुमति
बताया गया है कि किसी भी हवाई अड्डे पर प्रतिबंधित क्षेत्र के अंदर किसी ड्रोन या अन्य होने वाली वस्तु को प्रवेश की अनुमति नहीं होती है। इस एयरपोर्ट पर इस तरह की घटना चिंता का विषय है और इस मामले में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।