निवेश करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते हैं, लेकिन एफडी (FD) एक ऐसा विकल्प होता है जिसमें निवेश करने पर गारंटी के साथ रिटर्न पाया जा सकता है। बहुत सारे बैंक स्पेशल एफडी ऑफर करते हैं, जिसमें उच्च ब्याज दर मिलती है। ऐसी ही कुछ एफडी 31 दिसंबर को खत्म हो रही हैं।
भारतीय स्टेट बैंक की ‘SBI Amrit Kalash 400 Days’ एफडी में 400 दिन की एफडी करवा सकते हैं। इसके तहत आपको 7.10 फीसदी का ब्याज मिलेगा। वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की ब्याज दर मिलती है।
इंडियन बैंक की ‘Ind Super 400 days’ एफडी में आप 400 दिन के लिए निवेश कर सकते हैं, जिस पर आपको तगड़ा ब्याज मिलेगा। इसमें 10 हजार रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक की एफडी कराई जा सकती है।
इंडियन बैंक की ‘Ind Super 300 days’ एफडी में आप 300 दिन की एफडी कर सकते हैं। इसमें आप कम से कम 5000 रुपये और अधिक से अधिक 2 करोड़ रुपये तक की एफडी करा सकते हैं।
IDBI Bank की 444 दिन की ‘Amrit Mahotsav FD’ के तहत आम नागरिकों को 7.15 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके तहत स्पेशल एफडी कराता है तो उसे 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा।
IDBI Bank की 375 दिन की ‘Amrit Mahotsav FD’ के तहत आम नागरिकों को 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं अगर कोई सीनियर सिटीजन इसके तहत स्पेशल एफडी कराता है तो उसे 7.65 फीसदी का ब्याज मिलेगा।