कमाई के साथ शुरू कीजिए निवेश
इंसान को कमाने के साथ साथ रिटायरमेंट (Retirement) के लिए बेहतरीन प्लान में निवेश भी करना चाहिए। ऐसा करके आप अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। सिस्टमैटिक विद्ड्रॉल प्लान (Systematic Withdrawal Plan) की जानकारी लेनी चाहिए जिसकी मदद से आप कम जोखिम में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
5 हजार रुपए की मंथली एसआईपी अगले 20 साल तक आप हर महीने अपने लिए 35 हजार रुपए पेंशन
बताते चलें कि हर महीने 5 हजार रुपए की मंथली एसआईपी अगले 20 साल तक आप हर महीने अपने लिए 35 हजार रुपए पेंशन का इंतजाम हो जायेगा। म्यूचुअल फंड स्कीम (Mutual Fund Scheme) से एक तय राशि दी जाती है। राहत की बात यह है कि एसडब्ल्सूडीपी के तहत यह पैसा रोजाना, वीकली, मंथली, तिमाही, छह महीने पर या सालाना आधार पर निकाला जा सकता है।
निवेश में न करें देरी
अगर आप कम उम्र में निवेश करेंगे तो आपके प्रीमियम की राशि भी कम होगी और ज्यादा भार भी नहीं होगा। इस तरह निवेश में आपको ज्यादा लोड नहीं पड़ेगी। सलाह दी जाती है कि जॉब के तुरंत बाद निवेश करना शुरू कर देना चाहिए।