Best Laptop: आपका बजट अगर ₹40,000 से नीचे है और आप अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ अच्छी बिल्ड क्वालिटी और डे-टू-डे टास्क, कोडिंग और मल्टी टास्किंग वाला लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो, Asus कंपनी का Vivobook 15 आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, क्योंकि इस लैपटॉप में लेटेस्ट i3 1220p प्रोसेसर दिया गया है।
Best Laptop Under 40K Vivobook 15 Highlights
Asus कंपनी के इस लैपटॉप में आपको कंपनी की तरफ से Full HD डिस्प्ले मिलती है 15.6 inch की और यह Thin & Light कैटेगरी वाला लैपटॉप है, इस लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512 GB की SSD मिलती है और Iris Xe ग्राफिक्स कार्ड मिलता है और Window 11 और office 2021 मिलता है और इस लैपटॉप का वेट 1.7 Kg है।
यह भी देखें: Galaxy F14 5G: डिस्काउंट के साथ ₹12,000 में खरीदे, इस स्मार्टफोन को
Battery Life & Lifetime Validity
इस लैपटॉप आपको जो Window 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 मिलेगा उसकी वैलिडिटी लाइफटाइम के लिए है और आपको इस लैपटॉप में चिकलेट कीबोर्ड दिया जाता है और 6 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है।