LIC में बिना रिस्क के कर सकते हैं इन्वेस्ट
बिना रिस्क के अगर आप कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो LIC एक बेहतर विकल्प है। एलआईसी में इन्वेस्ट करके और बंपर ऑफर के साथ सुरक्षित भविष्य की भी कामना कर सकते हैं। एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) में आप अपने पैसे लगाकर लाखों बना सकते हैं। आइए जानते हैं इसमें कितना निवेश करना होगा।
मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए मिलेंगे
बताते चलें कि यह पॉलिसी यह प्लान 3 फरवरी 2016 को लॉन्च किया गया था। इसके तहत किसी भी व्यक्ति को प्रतिदिन 200 रुपए निवेश करने होते हैं, यानी कि महीने के 6 हज़ार रुपए। बीस साल के लिए लगातार निवेश करके मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपए प्राप्त किए जा सकते हैं। इस प्लान का न्यूनतम टर्म 12 साल अधिकतम टीम 20 साल है।
खास बात यह है कि इस प्लान में निवशकों का रिस्क कवर हर पांच साल में बढ़ता है। अगर 5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु होती है तो बेसिक सम अश्योर्ड सौ फीसदी मिलेगा। मृत्यु पर 20 साल तक यह 200 फीसदी हो जायेगा।