बेंगलुरु के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा
हाल ही में हुई बारिश के कारण बेंगलुरु के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इमारतों के बेसमेंट में जमीन पानी में वाहन लंबे समय तक खड़े रहे और खराब हो गए। अब निवासियों को मजबूरन अपनी कारों का मरम्मत करना पड़ रहा है। इसी बीच यह घटना सामने आई है जो चौंकाने वाली है।Anirudh Ganesh ने LinkedIn एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है।
बाढ़ में उनका Volkswagen Polo TSI क्षतिग्रस्त हो गया था
उन्होंने बताया कि बेंगलुरु में आए बाढ़ में उनका Volkswagen Polo TSI क्षतिग्रस्त हो गया था। उन्होंने बड़ी मुश्किल से अपनी कार को Whitefield के Volkswagen Apple Auto में मरम्मत के लिए भेज दिया। लेकिन जब 20 दिन बाद सर्विस सेंटर ने उन्हें 22 लाख रुपए का रिपेयर एस्टीमेट भेजा तो उनके होश उड़ गए।
दस्तावेज बनाने के लिए भी उनसे 44,840 रुपये मांगे
इसके अलावा कार का दस्तावेज बनाने के लिए भी उनसे 44,840 रुपये मांगे गए। उन्होंने तुरंत Volkswagen से मदद मांगी। उन्हें बाद में कस्टमर केयर ने मदद किया। Volkswagen India ने उन्हें बताया कि Rs 5,000 से अधिक एस्टीमेट चार्ज नहीं लगता है। इसके साथ Car service centres का इंश्योरेंस कंपनी को estimate document देना अनिवार्य है।