Best Selling e-scooter: इंडियन टू-व्हीलर मार्केट के बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी के नंबर बाहर निकल कर आ गए हैं और इस आर्टिकल में हम टॉप 3 कंपनियों के बारे में बताएंगे, जिसके सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सोल्ड हुए हैं, इसमें पहले नंबर पर Ola Electric दूसरे नंबर पर Ampere और तीसरे नंबर पर Ather Energy शामिल है।
Best Selling e-scooter Company Ola Electric
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी ने इंडियन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी बादशाहत को जारी रखा है और इस कंपनी की अप्रैल 2023 वाले महीने में टोटल 21,916 यूनिट रजिस्टर हुई है, सेल के लिए और यह नंबर्स पिछले महीने की सेल से थोड़ी से ज्यादा है।
यह भी देखें: Honda Elevate का ग्लोबल डेब्यू 6 जून को होगा, Creta और Seltos को देगी कड़ी टक्कर
2. Ampere
बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर Apmere कंपनी है और इस कंपनी के भी कंसिस्टेंसी के साथ सेल के नंबर हर महीने धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और अप्रैल 2023 वाले महीने में इस कंपनी के टोटल 8,322 इलेक्ट्रिक स्कूटर बिके हैं।
3. Ather Energy
स फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर Ather Energy कंपनी है, इस कंपनी के अप्रैल 2023 वाले महीने में टोटल 7,770 यूनिट सोल्ड हुए हैं और इस कंपनी के पिछले महीने के कंपैरिजन में जो सेल्स वह डिक्रीज हुई हैं, और इसके बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर TVS कंपनी है पांचवें नंबर पर Bajaj Chetak छठे नंबर पर पर Hero Electric और सातवें नंबर पर Okinawa कंपनी है।