भारतीयों को खूब भा रहा है iPhone
अगर आप आईफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। आईफोन की खरीदारी से पहले लोगों को यह रिपोर्ट जरूर देखनी चाहिए। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि iPhone 11, 12, 13 या फिर 14, इनमें से कौन सा आईफोन भारतीयों को भा रहा है। इनमें से कौन सा फोन भारतीय लेना पसंद कर रहे हैं? काउंटरपॉइंट की यह रिपोर्ट चौकाने वाली है और आपको iPhone खरीदने में मदद भी करने वाली है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना iPhone 13
बताते चलें कि एक तिमाही में भारत में कुल स्मार्टफोन शिपमेंट में टॉप पर पहुंचने वाला पहले iPhone के बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे और काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह iPhone 13 है। हालांकि भारत में स्मार्टफोन की कुल शिपमेंट 11% गिरी है इसके बावजूद भी यह नतीजे चौकाने वाले हैं। इसके लिए बजट सेगमेंट में कम उपभोक्ता मांग, हाई बेस आदि जिम्मेदार रहे हैं। इतना ही नहीं यह दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन भी बन गया है।
एक्सचेंज ऑफर समेत फ्लैट डिस्काउंट का लाभ उठाकर आधे कीमत में घर ले आएं iPhone, देखिए सारी डिटेल
एक्सचेंज ऑफर समेत फ्लैट डिस्काउंट का लाभ उठाकर आधे कीमत में घर ले आएं iPhone, देखिए सारी डिटेल
भारतीयों को खूब भा रहा है iPhone, सैमसंग और वीवो ने भी मारी बाजी
बताते चलें कि सैमसंग और वीवो को भी इस लिस्ट में दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। Xiaomi का भी एक फोन इस लिस्ट में शामिल है। वहीं Redmi Note 11 LTE की भी 10वे नंबर पर शामिल है।