कामगार का गला काटकर मौत की सजा दी गई
सऊदी में एक कामगार का तलवार से गला काटकर मौत की सजा देने की जानकारी मिली है। कामगार बिबेक दहल नेपाल के उदयापुर जिले का रहने वाला था। कहा गया है कि उसे हत्या और वहशीपन का दोषी पाया गया था। दहल को 23 अक्टूबर को गलाकर मौत की सजा दी गई। सऊदी अरब में नेपाल के राजदूत ने इस बात की पुष्टि की है।
2014 से ही सऊदी अरब की जेल में बंद था दहल
बताते चलें कि दहल को अपने साथ कामगार राजेंद्र बिष्ट की धारदार हथियार से हत्या करने, एक सूडानी नागरिक को अंधा करने और नेपाली नागरिक हमेशा के लिए विकलांग करने का दोषी पाया गया था। जिसके बाद वह साल 2014 से ही सऊदी अरब की जेल में बंद था।
सजा के दो दिन बाद इसकी सूचना मिली
नेपाल को जब इस बात की सूचना मिली तो उसने कड़ा विरोध जताया है। सूत्रों के मुताबिक मौत की सजा के बाद उसे दफना भी दिया गया है। नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने सऊदी अरब के किंग सलमान से इस मामले में माफी की अपील की थी लेकिन नेपाल सरकार को बिना बताए ही यह सजा दे दी गई। नेपाली राजदूत सुबेदी ने बताया कि सजा के दो दिन बाद इसकी सूचना मिली।