विदेश भेजने के नाम पर की जा रही है ठगी
विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जा रही है। विदेश में नौकरी पाने के लिए लोगों ने लाखों रुपए तक का भुगतान किया है लेकिन मिला है सिर्फ और सिर्फ धोखा। एक बार फिर से इसी तरह का मामले सामने आया है जिसमें देवरिया के आस पास की ट्रैवल एजेंसी ने विदेश भेजने के नाम पर बिहार, झारखंड और नेपाल के लोगों के साथ ठगी कर ली है।
बताते चलें कि सभी पीड़ितों ने अपनी आपबीती कलक्ट्रेट में सुनाई है। इस मामले में यह बताया गया है कि आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
रेलवे स्टेशन पर गुजर रहे हैं दिन रात
अपनी शिकायत लेकर आसपास के राज्यों से पहुंचे फिर तो के पास रेलवे स्टेशन पर रात गुजारने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं दिख रहा है। बाद में डीएम ने एजेंसी खुलवाकर पीड़ितों का पासपोर्ट दिलवाने की बात कही है। पीड़ितों का कहना है कि अब पासपोर्ट मिलने के बाद ही घर वापस लौटेंगे। पीड़ितों का कहना है कि इस मामले में उनकी कोई सहायता नहीं की जा रही है।