बच्चे अपने माता पिता के कार में बंद हो गए थे
2021 की शुरुवात में ही दुबई पुलिस ने 11 बच्चों को बचाया है। वह सारे बच्चे अपने माता पिता के कार में बंद हो गए थे। वहीँ 15 बच्चे अपने घर के रूम और बाथरूम में बंद हो गए थे, जिसके बाद उन्हें बचाया गया।
212 बच्चों को बचाया गया
2020 से शुरुवात से लेकर 2021 के फरवरी के बीच करीब 212 बच्चों को बचाया गया। अधिकारीयों का कहना है कि किसी बच्चे के लिए घर से ज्यादा सुरक्षित कोई जगह नहीं होती। ऐसे में सभी को सचेत रहने की जरूरत है। माता पिता को अपने बच्चे पर पूरा ध्यान रखना चाहिए। कार की चाबी बच्चों की पहुँच से दूर ही रखना चाहिए।