अरब जा रहे हैं तो इन बातों को करलें नोट
अगर आप संयुक्त अरब अमीरात में जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। ऐसा न हो कि बेपरवाही और जानकारी के अभाव में आपको भारी कीमत चुकानी पड़े। कई सारे ऐसे नियम कानून तौर पर पाबंदी होती है जो भारत में सामान्य होती है लेकिन खाड़ी देशों में इसका बहुत गलत मतलब लिया जाता है और इस पर आप को जेल और जुर्माने की सजा हो सकती है।
न ले जाएं खसखस, भारतीय दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हुआ गिरफ्तार
सबसे पहले बात करते हैं खस खस की। खाने का जायका बढ़ाने के लिए आपने करी और कबाब में खसखस का इस्तेमाल जरूर किया होगा लेकिन संयुक्त अरब अमीरात में अगर आपके पास खसखस मिल जाता है तो आपको 20 साल तक की जेल हो सकती हैं। एक भारतीय व्यक्ति को दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इसलिए रोक लिया गया था क्योंकि उसके पास 102.5g खसखस पाया गया था।
सैटेलाइट टीवी या अनाधिकृत एंटीना का इस्तेमाल न करें
संयुक्त अरब अमीरात में सैटेलाइट टीवी या अनाधिकृत एंटीना वैगरह के इस्तेमाल पर पाबंदी है। आरोपी पर Dh2,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। पिछले साल इस मामले में एक एशियाई को पकड़ा गया था। उसे एक महीने जेल और Dh5,000 का जुर्माना लगाया गया। उसका दुकान भी बंद कर दिया गया।
स्पॉन्सरशिप के तहत ही करें कामगार हायर
आपको घरेलू कामगार को रोकना है तो उसके लिए जरूरी प्रक्रिया का पालन करना होगा। अवैध रूप से घरेलू कामगार को रखना Federal Law No 10 of 2017 on Domestic Workers का उल्लंघन माना जायेगा। आरोपी पर Dh50,000 से लेकर Dh5 million तक का जुर्माना लग सकता है और जेल भी हो सकती है।
बात बात में लोगों को बेवकूफ कहने की आदत है तो संभल जाइए
किसी भी बेवकूफ या स्टूपिड मजाक में भी न कहें। ऐसा करना Article 373 of the UAE federal penal code का उल्लंघन माना जायेगा और आरोपी को एक साल जेल और Dh10,000 यानी कि करीब दो लाख का जुर्माना लग सकता है। एक अरबी ने अपनी fiancee को ‘idiot’ कहा था,वॉट्सएप पर जिसके लिए उसे 60 दिन जेल और Dh20,000 का जुर्माना भरना पड़ा।
फोन रखें पॉकेट में ही
पब्लिक प्लेस पर अगर एक्सीडेंट हो जाता है तो उसका वीडियो या फोटो न क्लिक करें और न ही किसी से शेयर करें वरना Dh150,000 से Dh500,000 के बिच जुर्माना और 6 महीने की जेल हो सकती है।
अपने फोन से ही मतलब रखें
इसके अलावा अपनी परिजनों या अपरिचित का फोन बिना उनकी अनुमति के कभी भी इस्तेमाल ना करें वरना जेल और Dh50,000 से Dh100,000 तक जुर्माना लग सकता है।
कार धोने का काम घर में करें
पब्लिक प्लेस पर अपनी कार धोना भी नगरपालिका के नियमों का उल्लंघन है। पकड़े जाने पर Dh500 का जुर्माना लग सकता है।
स्ट्रे कैट्स पर न हो मोहित
भारत में स्ट्रे कैट्स को खाना देना नेक और दिलदार काम माना जाता है लेकिन अरब में अगर आप ऐसा करते पकड़े जाएंगे तो नगर पालिका के नियमों के उल्लंघन के मामले में आप पर Dh500 का जुर्माना लगाया जाएगा।
अनाधिकृत मसाज सेंटर को कहें बाय
अक्सर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं जिनमें मसाज सेंटर के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जाती है। इसीलिए अवैध मसाज सेंटर के जाल में फंस ना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है और यह Article 356 of the UAE Penal Code का उल्लंघन है। इसके लिए आप पर जेल या जुर्माना की सजा हो सकती है।
यह खबर पढ़ें तब आपको इस बात की गंभीरता का अंदाजा होगा।
UAE में भारतीय प्रवासी को बंधक बना 10 लाख लूट लिया, तलाश में जुटी पुलिस, सभी के लिए अलर्ट
UAE में भारतीय प्रवासी को बंधक बना 10 लाख लूट लिया, तलाश में जुटी पुलिस, सभी के लिए अलर्ट
फंड जमा न करें
चाहे आप का उद्देश्य कितना भी पवित्र और लोगों की मदद करने वाला क्यों ना हो लेकिन अगर आप फंडरेजिंग यानी कि फंड/पैसे जमा करते दिख जाते हैं तो आप पर Dh200,000 से Dh500,000 तक का जुर्माना लग सकता है और जेल के साथ सारे पैसे जब्त कर लिए जाएंगे।
इसीलिए अरब में जाने से पहले इन नियमों को जानना जरूरी है ताकि आप बेकार में कानूनी झंझट में ना फंसे।