एक घर में चोरी का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात में एक घर में चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को सजा सुनाई गई है। तीन लोगों के गैंग ने उस घर से 9 वॉटर कूलर चुराया था। यह घटना पिछले साल अप्रैल की है। पीड़ित real estate company ने बताया था कि उसके एक बिल्डिंग से 9 वॉटर कूलर गायब है।
जेल और जुर्माने सहित देश निकाला की मिली सजा
बताते चलें कि सीसीटीवी फुटेज आदि की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। दुबई क्रिमिनल कोर्ट ने तीनों को तीन महीने जेल और Dh35,000 यानी कि 27,87,961.75 के जुर्माने की सजा सुनाई है। जेल के बाद उन्हें देश निकाला की भी सजा दी गई है।