नौकरी के नाम पर लोगों के साथ बढ़ रही है ठगी
सोशल मीडिया पर तेजी से फर्जी खबर फैल जाती हैं। युवाओं को नौकरी देने के नाम पर उनके साथ ठगी की जा रही है। सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरें तेजी से फैलती हैं।
सोशल मीडिया पर इसी तरह की खबर वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि https://t.co/qm3UluLwTQ MGNREGA का आधिकारिक वेबसाइट है।
क्या है सच्चाई?
इस बात की जानकारी दी गई है कि मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट https://t.co/qm3UluLwTQ नहीं है। इस वेबसाइट पर यकीन न करें। PIBFactCheck ने पाया है कि वायरल हो रही खबर झूठी है।
कई आरोपी मासूम लोगों को नकली वेबसाइट की मदद से फसाने की कोशिश करते हैं। ऐसे स्थिति में आपको सावधान रहना चाहिए और किसी तरह की हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने पर आपको आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। साइबर अपराधियों से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
A #Fake website 'https://t.co/qm3UluLwTQ' is claiming to be the official website of MGNREGA, @MoRD_GoI #PIBFactCheck
▶️This website is not associated with GOI
▶️The official website of MGNREGA is https://t.co/GvPNOxbMwI pic.twitter.com/fYMS2ovwwm
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 19, 2023