दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही टायर निर्माण कंपनी ‘बिड़ला टायर्स’ के शेयर में अपर सर्किट का सिलसिला जारी है। मंगलवार को इस शेयर में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज होते हुए यह 5 रुपये के स्तर को पार कर गया।

इस माइक्रो स्मॉल कंपनी का शेयर पहले ही मार्च 2023 में 5.88 रुपये के स्तर तक पहुंच चुका है, जो इसका 52 हफ्ते का सर्वाधिक स्तर है।

डालमिया समूह की बिड़ला टायर्स खरीदने की प्रस्तावित योजना

डालमिया समूह ने बिड़ला टायर्स को खरीदने का प्रपोजल दिया है। समूह ने 1100 करोड़ रुपये के बैंक ऋण के लिए अपनी योजना रखी है। उन्होंने प्रस्तावित किया है कि वे बिड़ला टायर्स के पेंडिंग ऋण की राशि 300 करोड़ रुपये चुका देंगे।

इसका मतलब है कि डालमिया समूह ने बैंकों की मांग की राशि से कई गुना अधिक राशि के चुकाने का प्रस्ताव दिया है।

ऋण पर संकट और कंपनी का पूर्व इतिहास

बिड़ला टायर्स पर कई प्रमुख बैंकों का भारी ऋण है, जिसमें एक्सिस बैंक का कर्ज सबसे अधिक है। इसी कारण, कंपनी को इस संकट से गुजरना पड़ रहा है। 2019 में बिड़ला टायर्स को केसोराम इंडस्ट्रीज से विभाजित कर दिया गया था। यह कंपनी बसंत कुमार बिड़ला के व्यापारिक समूह का हिस्सा है और टायर उत्पादन में प्रमुख नाम है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.