सोना खरीदने के पहले इन बातों का रखें ख्याल
त्योहार के मौसम में लोग सोना जरूर खरीदते हैं खासकर दिवाली में जो कि नजदीक है। हालांकि, दशहरा के पहले से ही लोग गहनों की खरीदारी शुरू कर देते हैं लेकिन दिवाली में घर में सोना चांदी जरूर लाते हैं। अगर आप भी इस दिवाली अपने घर सोना लाने की तैयारी कर रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको सोना खरीदने से पहले कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होगा।
हॉल मार्क और पंजीकृत दाम की रखें जानकारी
सोना खरीद समय हॉलमार्क और उसकी पंजीकृत रेट का पता जरूर रखें। यह भी जानें कि 24K, 22K या 18K के लिए अलग अलग दाम होता है। सोने के रीसेलिंग प्राइस और बाय बैक पॉलिसी के बारे में भी बढ़िया जानकारी होनी चाहिए।
आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड से करें पेमेंट
जब आप सोना खरीदने हैं तो दुकानदार से इसका बिल जरूर लें। पेमेंट के समय ध्यान रखें कि कैश के बजाय आनलाइन या फिर क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप दुकानदारों के द्वारा की जा रही ठगी से बच सकते हैं।
GST और मेकिंग चार्ज पर वसूला जाता है अधिक रकम
इसके अलावा GST और मेकिंग चार्ज के नाम पर भी ग्राहकों के साथ ठगी की जाती है। ग्राहकों से अधिक GST और मेकिंग चार्ज ले लिया जाता है। कभी भी पूरे रकम पर GST नही दीजिए.