धोकाधड़ी करना प्रवासियों के लिए महंगा पड़ेगा
सऊदी में अब धोकाधड़ी करना प्रवासियों के लिए महंगा पड़ेगा। आंतरिक मंत्रालय ने सऊदी में धोकाधड़ी रोकने के लिए एक फैसला लिया है। ऐसे लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगाया जाएगा।
एक बार धोकाधड़ी का आरोप साबित होते ही, आरोपी को देश निकाला दे दिया जाएगा और सऊदी में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी
मंत्रालय ने बताया कि एक बार धोकाधड़ी का आरोप साबित होते ही, आरोपी को देश निकाला दे दिया जाएगा और सऊदी में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाएगी। ऐसे मामलों में पांच साल तक की जेल और SR5 million का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। धोकाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी चिंताजनक है और सरकार के द्वारा देश हित के लिए ऐसे फैसले सराहनीय हैं।