एक बच्चे की तबियत काफी खराब हो गई
ओमान में एक बच्चे की तबियत काफी खराब हो गई। उसे तुरंत दूसरे अस्पताल ले जाने की जरूरत थी। बच्चे की सर्जरी से जुड़े समस्या के समाधान के लिए Muscat Governorate के Khawla अस्पताल पहुँचाने की जरूरत थी।
रॉयल ओमान पुलिस ने बताया कि Police aviation ने बच्चे को Ibri अस्पताल से Khawla अस्पताल पहुंचा दिया है।