सोशल मीडिया पर हो रहे फ्रॉड से रहें सावधान
सोशल मीडिया पर फैल रही फ्रॉड खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। कई बार लोगों के पास भ्रामक खबर भी पहुंच जाती है और लोग ऐसी खबरों पर यकीन कर लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको सावधान रहना चाहिए। आपको किसी भी कीमत पर इस तरह इस के मैसेज पर यकीन नहीं करना चाहिए।
हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें ₹500 के नोट को लेकर एक नई जानकारी दी गई है। यह बताया जा रहा है कि (*) सिंबल वाले ₹500 के नोट नकली हैं। इस मैसेज में यह कहा जा रहा है कि कई ग्राहकों के पास (*) सिंबल वाले ₹500 का नोट बरामद किया गया है।
ग्राहकों के पास (*) सिंबल वाले ₹500 का नोट बरामद किया गया
इस मैसेज में यह कहा गया है कि कई ग्राहकों के पास (*) सिंबल वाले ₹500 का नोट पाया गया है। अगर आपके पास भी ऐसे नोट हैं तो आपको यह जानना जरूरी है कि वह नोट नकली हैं।
क्या है सच्चाई?
नागरिकों को यह जानना जरूरी है कि यह मैसेज फेक है। लोगों को डराने के लिए इस मैसेज को सर्कुलेट किया जा रहा है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1732709365256462515?t=e3RMq9S3WYpgBxCxY6fNag&s=08