फ्रॉड से रहें सावधान, सोशल मीडिया पर मिली हर जानकारी का न करें यकीन
सोशल मीडिया पर फैल रही फ्रॉड खबरों पर यकीन न करें। अगर आपके पास किसी भी तरह का मैसेज आता है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। अक्सर फ्रॉड खबरें तेजी से फैल जाती हैं जिसके कारण लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि किसी तरह की गलती न हो।
नौकरी का किया जा रहा है वादा
हाल ही में एक खबर तेजी से फैल रही है जिसमें कहा जा रहा है कि युवाओं के पास नौकरी का खूबसूरत मौका है। उन्हें इस बार जरूर आवेदन करना चाहिए। इस बात की जानकारी दी गई है कि rashtriyavikasyojna.org की तरफ से कई पदों पर वैकेंसी दी गई है। इसमें आवेदन आसानी से जॉब पाई जा सकती है। बता दें कि आवेदन कर्ताओं से इस आवेदन के लिए ₹1,675 भी मांगे जा रहे हैं।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1722604544973250837?t=NaCy0zY1aR6XR7AwFTxItw&s=08
क्या है इसकी सच्चाई?
PIBFactCheck ने अपनी जांच में इस खबर को फ्रॉड पाया है। जांच में पता चला है कि आवेदन के नाम पर लोगों से पैसे लेकर ठगी की जा रही है। आपको इस मामले में सावधान रहना चाहिए।