साइबर क्रिमिनल अब नकली फ़ूड और शॉपिंग वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का नया जरिया निकाल चुके हैं
आए दिन साइबर अपराधी लोगों को लूटने का नया पैंतरा अपनाते रहते हैं। शारजाह और यजमान में भी यही देखने को मिला। अधिकारीयों ने निवासियों और प्रवासियों को सचेत किया है कि साइबर क्रिमिनल अब नकली फ़ूड और शॉपिंग वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का नया जरिया निकाल चुके हैं।
जानेमाने फ़ूड और शॉपिंग मॉल के नाम से नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम जोड़ों पर है
बता दें कि जानेमाने फ़ूड और शॉपिंग मॉल के नाम से नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने का काम जोड़ों पर है। Major Nora Al Shamsi, Director of Media and Public Relations Department, Ajman Police ने बताया कि इस बाबत जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
खुद कॉल करें और जब सामान आपके द्वार पर पहुँच जाए तब ही पैसे का भुगतान करें
साथ ही निवासियों को सलाह दी गई है कि खुद कॉल करें और जब सामान आपके द्वार पर पहुँच जाए तब ही पैसे का भुगतान करें, वरना आपके अकाउंट को खाली होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। कोरोना महामारी के दौरान इन सब कामों में और भी बढ़ोतरी दर्ज़ की गई है। सावधानी बरती जाए तो सभी मुसीबतों से बचा जा सकता है।