सभी कामगार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के ड्राइवर को कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक होगा
सऊदी में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन देकर सुरक्षित करने की मुहीम जारी है। इसी बिच पब्लिक ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी का अहम बयान सामने आया है। कहा गया है कि सभी कामगार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेवा के ड्राइवर को कोरोना वैक्सीन लेना आवश्यक होगा। पब्लिक ट्रांसपोर्ट के अधिकारीयों को भी इस बाबत सुचना दे दी गई है।
निवासियों के साथ साथ प्रवासियों को भी कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह
साथ ही रेस्त्रां, कैफ़े, खाद्य प्रतिष्ठान और सैलून के कामगारों के लिए भी यही आदेश दिया गया है कि उन्हें भी कोरोना का वैक्सीन लेना आवश्यक होगा। मंत्रालय ने पहले भी जिम और खेल विभाग के लोगों को वैक्सीन लेने के लिए बोल दिया था। जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है उन्हें हर सात दिन पर कोरोना आरटी पीसीआर टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट देने की सलाह दी गई है। मंत्रालय ने सभी इलाके के निवासियों के साथ साथ प्रवासियों को भी कोरोना वैक्सीन लेने की सलाह दी है।