काम पर जाने से पहले रखें यह ध्यान
ओमान में अगर आप काम पर जा रहे हैं तो कुछ जरूरी बातों को पहले से ही नोट पर लेना चाहिए। ओमान में प्रवासियों को अवैध काम नहीं करना चाहिए। पकड़े जाने पर कड़े क़ानून के मुताबिक उन्हें सख्त सजा दी जाती है। ओमान कस्टम अधिकारियों ने दो लोगों को अवैध काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
अवैध तस्करी में शामिल
बताते चलें कि ओमान कस्टम अधिकारियों के द्वारा ऑनलाइन दिए गए बयान में कहा गया है कि Hatta port customs ने सिगरेट की अवैध तस्करी को नाकाम कर दिया है। आरोपी वाहन की टैंक के अंदर सिगरेट को छुपाकर तस्करी की कोशिश कर रहे थे।
चोरी और श्रम कानून के उल्लंघन का भी आरोप
इसके अलावा ओमान में चोरी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर Labour Law के उल्लंघन का भी आरोप है। रॉयल ओमान पुलिस ने अपने बयान में बताया है कि पांच प्रवासियों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। South Al Batinah Governorate की पुलिस कमांड ने एशियाई नागरिकता के पांच लोगों को श्रम कानून उल्लंघन के आरोप में पकड़ा है।