ग्राहकों को मिलेंगी अब बेहतर सुविधाएं
बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं देने की कोशिश करते हैं। समय समय पर नए स्कीम लागू किए जाते हैं ताकि लोगों की जरूरतों का ख्याल रखा जा सके। Canara Bank के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है। लोग अब बैंक से जुड़ा अपना काम अब लगभग घर से ही बैठे कर लेते हैं। ग्राहक अब घर बैठे ही re-KYC कर पाएंगे।
दुबारा केवाईसी के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं
बताते चलें कि Canara बैंक के ग्राहकों को दुबारा केवाईसी के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। वह आसानी से घर बैठे की केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। SMS और Email के जरिए आप घर बैठे दुबारा केवाईसी करा सकते हैं।
जाना पड़ता है बैंक
वैसे ग्राहक केवाईसी के लिए re-KYC form में अपनी निजी जानकारियां भरने के बाद आइडेंटिटी और रेजिडेंस की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी के साथ बैंक ब्रांच में जाकर जमा करते हैं। इसके अलावा इन कागजातों को Net banking portal पर भी अपलोड किया जाता है। डॉक्यूमेंट मिलने के बाद बैंक सारा काम कर देता है।
If your Re-KYC is due, it can also be done through SMS and Email. Enjoy uninterrupted services. T&Cs apply. #CanaraBank #BankingAtEase pic.twitter.com/OeuTAUMSzq
— Canara Bank (@canarabank) October 27, 2022
अब घर बैठे होगा काम
अगर आप SMS के जरिए केवाईसी पूरा करना चाहते हैं तो REKYC<space>Customer ID को 56161 पर मैसेज करें। अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 56161 पर REKYC 1234567 मैसेज करें।
अगर आप केवाईसी की प्रक्रिया मेल से पूरा करना चाहते हैं तो rekyc@canarabank.com पर REKYC<space>Customer ID मेल करें।