बच्चों का खास ख्याल रखें
अबू धाबी पुलिस ने निवासियों और प्रवासियों के लिए चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि कार में बच्चों का ध्यान रखना जरूरी है। जो लोग अपने बच्चों को कार में लापरवाही से छोड़ देते हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Dh5,000 का जुर्माना तय
बताते चलें कि Captain Mohammed Hamad Al Isai, director of Abu Dhabi Police Traffic and Patrols Directorate ने कहा है कि अपने बच्चों को वाहन में लापरवाही से ना छोड़े और उन पर नजर बनाए रखें।
माता-पिता पर अपने बच्चों की पूरी जिम्मेदारी होती है। वाहन को लॉक करने से पहले जांच करें कि आपका बच्चा उसमें न हो। अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसपर Dh5,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।