ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं
आजकल ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं बढ़ गई हैं। आरोपी भोले भाले निवासियों को अपना शिकार बनाते हैं। इस मामले में Royal Oman Police (ROP) ने सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
आपके फोन में किसी तरह का मैसेज या कॉल है जिसमें कहा गया हो कि आपने बहुत बड़ा ईनाम जीत लिया है, ऐसे कॉल और मैसेज से दूर ही रहे। किसी तरह की शिकायत के लिए Criminal Investigations 80077444 पर संपर्क करें।
यह लोग इस तरीके से आपके बैंक की जानकारी निकाल देते हैं और अकाउंट तुरंत खाली कर देते हैं
पुलिस ने अपने बयान में बताया कि इस तरह के मैसेज कॉल से दूर रहे। साथ ही यह भी बताया कि यह लोग इस तरीके से आपके बैंक की जानकारी निकाल देते हैं और अकाउंट तुरंत खाली कर देते हैं। अपने बैंक अकाउंट की जानकारी और अपना PIN भूल कर भी किसी अनजान के साथ शेयर ना करें।