पूरी खबर एक नजर,
- फोन का गलत इस्तेमाल पड़ेगा भारी
- पुलिस करेगी कार्यवाई
फोन का गलत इस्तेमाल न करें
संयुक्त अरब अमीरात में फोन का गलत इस्तेमाल सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। Ajman पुलिस ने कहां है कि लोगों को अपने फोन का इस्तेमाल एक हद में करना चाहिए। जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। एक महिला ने अपने घर के सिक्योरिटी कैमरा का फुटेज पोस्ट किया था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लोक अभियोजन भेज दिया गया है।
किसी भी तरह की पोस्ट ना करें जिससे पब्लिक में गलत संदेश जाए
बताते चले कि पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी भी तरह की पोस्ट ना करें जिससे पब्लिक में गलत संदेश जाए और भय पैदा हो। पोस्ट के जरिए महिला ने बताने की कोशिश की थी कि एक व्यक्ति चोरी कर रहा है। हालांकि पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन महिला पर भी कार्यवाही की गई है।
पुलिस ने बताया है कि कई और लोगों को इस बाबत लोक अभियोजन भेजा गया है। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की हरकत करते हुए पाया जाता है या फिर कोई व्यक्ति गलत हरकत करते हैं कैमरे में कैद होता है तो इसकी जानकारी पुलिस को 901 पर कॉल करके दे। उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की स्थिति में आप पर ही कार्रवाई की जाएगी।