पूरी खबर एक नजर,
- घर लेने से पहले इन नियमों का पालन जरूरी
- यह होगी प्रक्रिया
यह होंगे नियम
अगर कोई व्यक्ति Sharjah में घर लेने के लिए जा रहा है तो उसे कुछ जरूरी नियमों का पालन करना होगा जैसे कि उसे अपने घर के लिए इलेक्ट्रिसिटी और पानी के लिए आवेदन देना होगा। यह आवेदन Sharjah Electricity and Water Authority (Sewa) में दिया जा सकता है। इसके आवेदन के लिए Sewa service centre जाना होगा। Sewa में नए कस्टमर के तौर पर खुद का पंजीकरण कराना होगा।
सेंटर पर जाकर नए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा। जरूरी कागजातों के साथ काउंटर पर फॉर्म जमा करना होगा। सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने के बाद कॉन्ट्रैक्ट को Sharjah नगरपालिका के साथ अटेस्ट करना होगा। बिजली और पानी को एक्टिवेट कराने के लिए दुबारा से सेंटर पर जाना होगा। Sewa customer service centres या Sewa E-pay के द्वारा इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा किया जा सकता है।
यहां हैं सेंटर
SEWA Customer Service Centres – Al Taawun, SEWA – Customer Service Centres Industrial Area, SEWA Customer Service Centres – Bu Daneq, SEWA Customer Service Centres – Al Majaz, SEWA- Customer Service Centres – Halwan, SEWA Customer Happiness Centres – Alrahmaniya, SEWA- Al Jazzat Customer Happiness Centre, Sharjah Electricity Water and Gas Authority