तेजी से फैल रही फ्रॉड खबरों से बचकर रहें
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही खबरों से बचकर रहने की जरूरत है। अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है वरना कई तरह के फ्रॉड हो सकते हैं। फ्रॉड खबरों से बचकर रहने वाले नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके साथ ठगी की संभावना बढ़ जाती है।
तेजी से वायरल हो रही है खबर
हाल ही में एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है की इनकम टैक्स की तरफ से 15,490 रुपए का रिफंड दिया जा रहा है। आपके पास भी इस तरह का मैसेज आया है तो रिफंड के लालच में न फंसे।
दरअसल यह फेक मैसेज है। IncomeTaxIndia के द्वारा ऐसा कोई भी मैसेज नहीं शेयर किया गया है। इस तरह के मैसेज पर यकीन नहीं करें। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1746486754629292315?t=d80n2nm1Jw-oqs2xEE76uQ&s=08